राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

हिम न्यूज़ किन्नौर-किन्नौर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आज क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों को हैल्थ, हाइजीन एवं पोषण के प्रति किया अवगत करवाया गया।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ की टीम द्वारा विद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व स्टाफ को विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का इस कार्याशाला को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. अन्वेशा नेगी, चाइल्ड एंड किशोर हेल्थ स्पेशलिस्ट शारदा नेगी, जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अपर्णा नेगी, काउंसलर अमित नेगी, स्टाफ नर्स अंकिता शर्मा, सीता  देवी व धर्मेन्द्र, हेम राज सहित अन्य उपस्थित रहे।