जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

हिम न्यूज़ किन्नौर-किन्नौर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आज क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों को हैल्थ, हाइजीन एवं पोषण के प्रति किया अवगत करवाया गया।

यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ की टीम द्वारा विद्यालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों व स्टाफ को विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का इस कार्याशाला को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ. अन्वेशा नेगी, चाइल्ड एंड किशोर हेल्थ स्पेशलिस्ट शारदा नेगी, जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अपर्णा नेगी, काउंसलर अमित नेगी, स्टाफ नर्स अंकिता शर्मा, सीता  देवी व धर्मेन्द्र, हेम राज सहित अन्य उपस्थित रहे।