हिम न्यूज़, रिकांगपिओ : ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय की 250वीं जयंती के अवसर पर शिक्षा विभाग किन्नौर द्वारा जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालयों की लगभग 250 छात्राओं ने भाग लिया।
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस रैली को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बल प्रदान करना है।
उन्होंने कहा कि राजा राम मोहन राय द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अहम कदम उठाए गए थे जिसमें सति-प्रथा को समाप्त करना शामिल है जिसे आज भी सम्पूर्ण राष्ट्र याद करता है।
उन्होंने कहा कि राजा राम मोहन का महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
रैली का आयोजन रामलीला मैदान से रिकांग पिओ बाजार व आईटीबीपी रोड़ से वापस रामलीला मैदान तक किया गया। रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी, सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ, उड़ान पब्लिक उच्च माध्यमिक पाठशाला दाखो व हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उप-शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) अशोक, स्थानीय विद्यालयों के प्राध्यापक व अध्यापकों सहित अन्य स्कूली छात्राएं उपस्थित थे।