हिम न्यूज़, शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंदर विष्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल के युवा साहित्यकार हेम राज चौहान की पुस्तक ‘ सच जो कड़वा है’ का विमोचन राजभवन में किया । इस पुस्तक में देश , प्रदेश और शहरों तक की बुनियादी समस्याओं पर तीखे आलेख हैं जो लेखक के अनुसंधान के बाद पब्लिश होकर पुस्तक में आलेखित हुए हैं । राज्यपाल ने कहा कि लेखक
युवा भी है और लेखनी से प्रभावित करने की क्षमता भी रखते हैं । उनके लेख समसामयिक हैं और कुछ आलेख तो समाज की कुरीतियों पर सीधा प्रहार है । उन्होंने लेखक की इस दूसरी प्रकाषित पुस्तक के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की । लेखक की यह दूसरी पुस्तक है और इससे पूर्व कविताओं पर आधारित पुस्तक प्रकाषित हो चुकी है और गवर्नर को उसे भी भेंट किया गया ।
इस पुस्तक की प्रूफिंग करने और टिप्पणीकार माधुरी गेरा हैं जो कि षिक्षा विभाग में बतौर बीईईओ सेवारत हैं । इस अवसर पर लेखक के साथ साहित्यकार और स्तंभकार एस पी शर्मा , समाजसेविका आशिमा वर्मा, समाजसेवक प्रमोद भी उपस्थि रहे । लेखक हेम राज चौहान ने बताया कि इस पुस्तक में 50 आलेख हैं जो विभिन्न विषयों को समाहित करते हैं । ऐसे विषय
जो हैं तो हमारे आसपास ही किंतु उस पर बेबाकी से लिखना-बोलना कोई नहीं चाहता है । पहाड़ों का सीना चीर कर बन रहे फोरलेन हो या शिमला में जल से लेकर बंदरों तक ।