Breaking
शिमला ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बनाई कार्यकारिणी, जुझारू युवाओं को मौका         भाजपा ने प्रदेश भर में चलाया स्वच्छता पखवाड़ा : बिंदल         पुलिस विभाग में आरक्षियों के 1226 पद भरने की स्वीकृति         विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में शामिल हुए मुख्यमंत्री         मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारम्भ किया         राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दिया         रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ         अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्री         कांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदल         कांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानिया         सौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री         ऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसी         ट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहान         स्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्माना         केन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा         बलाना-गोला संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण कार्यों पर व्यय होंगे 6 लाख 25 हज़ार         जवाहर नवोदय विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित         जल्दी पूरी होंगी जायका चरण-दो के तहत बन रही सिंचाई योजनाएं-डॉ बलवीर  सिंह ठाकुर         पहली बार होगा शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन, दुनियाभर से प्रतिभागी लेंगे हिस्सा         धर्मपुर में विभिन्न विभागों की आपदा प्रभावित 90 प्रतिशत से अधिक योजनाएं बहाल:चंद्रशेखर

मंडी ब्रीफ- राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर 10-11 जुलाई को मंडी में

हिम न्यूज़, मंडी। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर 10-11 जुलाई को मंडी के प्रवास पर रहेंगे । यह जानकारी सहायक आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे पड्डल मैदान में 22वीं सब जूनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वे 11 जुलाई को प्रातः 10 बजे सरदार पटेल यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे तथा वहां प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ से संवाद करेंगे। इसके बाद वे अटल मेडिकल एवं अनुसंधान यूनिवर्सिटी, नेरचौक का दौरा कर प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ से मिलेंगे। उनका दोपहर बाद 1.30 पर शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।

पंचायतों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

हिम न्यूज़,  मंडी। मंडी जिला के पंचायती राज संस्थाओं की सभी ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां पहली जून, 2022 को अर्हता तिथि मानते हुए आज यानि 8 जुलाई को प्ररूप 15 पर अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है । यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चैधरी ने आज यहां दी ।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी ।

ठाकुर महेन्द्र सिंह 9 जुलाई को करसोग क्षेत्र के प्रवास पर

हिम न्यूज़, मंडी। जल शक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर 9 जुलाई को करसोग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे । यह जानकारी एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने दी । उन्होंने बताया कि जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर प्रातः 10 बजे पंचायत भवन सुई कुफरीधार का शिलान्यास तथा उठाउ सिंचाई योजना पंज्याणु से छंडयारा का उद्घाटन करेंगे । इसके बाद देव शिव शंकर मेले कैमहली का शुभारंभ करेंगे ।

जिला के सभी मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार

हिम न्यूज़,  मंडी । जिला मंडी की सभी दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां तैयार कर ली गई है । यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चैधरी ने दी । उन्होंने बताया कि प्रारूप सूचियां की एक प्रति उपायुक्त कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करसोग, सुन्दरनगर, गोहर, थुनाग, पधर, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर, मण्डी, बल्ह तथा सरकाघाट, जिला की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों के कार्यालय में 13 जुलाई, 2022 तक कार्यालय समय के दौरान आम जनता के निरीक्षण के लिए निःशुल्क उपलब्ध हैं ।

उन्होंने बताया कि यदि किसी को मतदान केंद्रों की सूचियों के संदर्भ मंे कोई आपति या सुझाव हो तो वे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, करसोग, सुन्दरनगर, गोहर, थुनाग, पधर, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर, मण्डी, बल्ह तथा सरकाघाट के कार्यालय में 13 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका निपटारा 14 जुलाई तक कर दिया जायेगा ।
पंचायतों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन

हिम न्यूज़, मंडी। मंडी जिला के पंचायती राज संस्थाओं की सभी ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां पहली जून, 2022 को अर्हता तिथि मानते हुए आज यानि 8 जुलाई को प्ररूप 15 पर अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है । यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चैधरी ने आज यहां दी ।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियांे के संबंधित भाग की प्रति उपायुक्त कार्यालय, ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के कार्यालय में निःशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेगी ।