Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

राज्यपाल 3 और 4 अगस्त को सराज में

हिम न्यूज़,  मंडी। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 3 और 4 अगस्त को मंडी जिले के सराज क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि राज्यपाल 3 अगस्त को दोपहर बाद 1.30 बजे थुनाग में लोक विश्राम गृह के सभागार में महिला मंडलों से संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत वे बागवानी कॉलेज थुनाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका रात्रि ठहराव लोक विश्राम गृह थुनाग में रहेगा।

राज्यपाल 4 अगस्त को प्रातः 10 बजे थुनाग में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और हरियाली अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे राजकीय डिग्री कॉलेज लंबाथाच के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उनका सायं 3 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।