Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

पूह में स्वयंसेवी संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हिम न्यूज किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह में अभ्युदय स्वयंसेवी संस्था द्वारा 12वां वार्षिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। दो दिवसीय शिविर जनजातीय विभाग हिमाचल प्रदेश, स्वास्थ्य विभाग किन्नौर, नीरम ट्रस्ट, किन्नौर वेलफेयर सोसायटी शिमला, व गोयल मोटर्स रिकांगपिओ के सुंयक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के प्रथम दिन आई जी एम सी व अन्य चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई। यह जानकारी अभ्युदय के अध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी सी नेगी, डॉ राजेश शर्मा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत नेगी, मेडिसन के डॉ प्रमोद जरेट, डॉ रामचंद्र नेगी, ई इन टी के डॉ रमेश आजाद, आंखों के डॉक्टर विनोद कश्यप, दांतो के डॉक्टर निशांत नेगी, सर्जरी के डॉक्टर आर एस जोबट,डॉक्टर बलवंत नेगी, रेडियोलोजी के अनुपमा जोबटा, स्त्री के डॉ करतार नेगी ,सोनम नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि अभ्युदय संस्थान द्वारा आज तक 11 निःशुल्ह मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करवा चुके हैं जिसमें। 38376 लोगों का जांच व किया वह। 1695 लोगों का ऑपरेशन किया गया।