Breaking
अप्रैल माह में होगी बीपीएल सूची की समीक्षा               लोकमित्र केंद्रों में दी जाने वाली 300 सेवाएं अब सहकारी सभाओं में भी मिलेंगी               कांगड़ा जिले में विकास कार्यों को मिलेगी नई गति               जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्रों को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी               जलशक्ति विभाग में अब नहीं होगी आउटसोर्स भर्ती               केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक               प्लस टू बाद इग्नू में विभिन्न रोजगारपरक डिप्लोमा कार्यक्रम-31 मार्च 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश               लुतुकसा में मोटे अनाज के उपयोग हेतु दी गई विस्तृत जानकारी               इवेंट की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक: ओम कांत ठाकुर               इनपुट डीलर के लिए कृषि प्रसार कार्यक्रम में डिप्लोमा' शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

वन एवं पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : इंद्र दत्त लखनपाल

हिम न्यूज़,बड़सर । विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने रविवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में वन विभाग की ओर से वन एवं पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण, हरी-भरी वादियों और घने जंगलों के कारण हिमाचल प्रदेश की देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान है। इसका संरक्षण करना प्रत्येक हिमाचलवासी का परम कर्तव्य है।
इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि हमें विकास के साथ-साथ वनों के संरक्षण और पौधारोपण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। समय के साथ हमारे रहन-सहन और आम दिनचर्या की प्राथमिकताओं में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हर वर्ष कोई न कोई पौधा अवश्य लगाते थे और उनके द्वारा लगाए गए फलदार पेड़ों से हमें आज भी फल मिल रहे हैं। इसी तरह हमें भी आने वाली पीढ़ियों के लिए फलदार पेड़ लगाने चाहिए तथा इन पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर लोक कलाकारों ने भी गीत-संगीत के माध्यम से वन एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया।
इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी संगीता चंदेल, स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा, उप प्रधान बलराम, धबीरी के प्रधान रवि ढटवालिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विपन ढटवालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।