Breaking
132 केवी लाइन की टेस्टिंग 30 को, सावधान रहें क्षेत्रवासी         दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल         ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश          युवाओं को समझाया मतदान का महत्व         अतिरिक्त उपायुक्त ने की आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील         कांगड़ा जिला में चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी: डीसी

सीपीएस ने कॉफ रैली में अव्वल आने पर पशुपालकों को किया सम्मानित

हिम न्यूज़,बैजनाथ :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने रविवार को बीड़ में पशु पालन विभाग की ओर से आयोजित कॉफ रैली कार्यक्रम की अध्यक्षता की। केंद्र व राज्य सरकार की जर्सी नस्ल संतति परीक्षण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सालय बीड़ द्वारा कॉफ रैली का आयोजन रा.व.मा.पा. बीड़ के मैदान में किया गया। इसमें विभिन्न गांवों के पशुपालकों की लगभग 39 बछड़ियां सम्मिलित हुई। कॉफ़ रैली में 6 माह तक की 19 व 6 से 12 माह की 20 बछड़ियों ने भाग लिया।

सीपीएस ने कहा कि इस तरह कि योजनाओं व आयोजनों से पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलता है। किशोरी लाल ने कहा कि जर्सी नस्ल की गाय को आधुनिक ढंग से विकसित करने के लिए जिला कांगड़ा को 8 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत अच्छी नस्ल के दुधारू पशु तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय ना केवल अपने दूध से अपने बच्चे को पालती है बल्कि पूरे परिवार का दूध से भरण पोषण करती है। उन्होंने कहा कि अच्छी किस्म की गाय के दूध से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जो भी पशुपालक जर्सी गाय पालता है वह उसे ना केवल सूखा घास डाले बल्कि हरा चारा, कैल्शियम, व फीड आदि भी दें। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग के प्रयासों से लम्पी वायरस पर पूरी तरह से नियंत्रण पर लिया गया है। उन्होंने विभाग को बीड़ में कॉफ रैली आयोजित करने के लिए बधाई दी। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली बछड़ियों और पशुपालकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कार्यक्रम में 0-6 माह आयुवर्ग में सुषमा की बछड़ी प्रथम, सपना देवी की द्वितीय तथा पुष्पा देवी की

बछड़ी तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 6-12 माह आयुवर्ग में सुरेश की बछड़ी प्रथम, गणेश राम की द्वितीय तथा बबली देवी की बछड़ी तृतीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागी बछड़ियों को गिफ्ट हैंपर के रूप में खनिज मिश्रण, लीवर टॉनिक, पेटकृमि दवाई तथा फीड बांटी गई।

मुख्य अतिथि ने विजेताओं को कैश प्राईज, स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट, तथा 10 किलोग्राम फीड बैग देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो पशुपालक इस बार इनाम से वंचित रहेंगे वह अगली कॉफ रैली के लिए बछड़ियों को तैयार करें ताकि उन्हें भी अच्छा पुरस्कार मिल सके।

इसके उपरांत जिला प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ. संदीप मिश्रा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले वर्षों में हाई जैनेटिक मेरिट के जर्सी नस्ल के सांडो का उत्पादन एवं चयन होगा और उनका वितरण पूरे भारत एवं अन्य देशों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की महत्ता को देखते हुए किसानों से अनुरोध है कि इस प्रोजेक्ट को पूर्ण रूप से अपनाकर पूरा फायदा उठाएं।

डॉ. संदीप मिश्रा ने कहा कि जर्सी गाय की उत्तम नस्ल पूरे भारत में जिला कांगड़ा में है जिसके तहत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट के लिए जिला कांगड़ा को चुना है। उन्होंने कहा कि जर्सी नस्ल संतति परीक्षण कार्यक्रम का प्रथम केंद्र जिला कांगड़ा के बीड़ में खुला है।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, रविंद्र, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, धनीराम, जगदीश शर्मा, विजय भंडारी, रणवीर सिंह, सतीश भंडारी, कपिल शर्मा, गुलाब सिंह, बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा, प्रोजेक्ट समन्वयक डॉ. नरेश कौशल, जिला समन्वयक डॉ. डॉक्टर संदीप मिश्रा, प्रोजेक्ट पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय मसंद, पशुपालक एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।