हिम न्यूज़ हमीरपुर-हिम आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा करवाये जा रहे महिला खेल उत्सव के अंतर्गत डुग्गा जोन के महिला खेल उत्सव का शुभारंभ बरोहा पंचायत प्रधान निर्मला एवं समापन वरिष्ठ भाजपा नेत्री व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष वीना शर्मा द्वारा किया गया।
नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि हिम आंचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में करवाये जा रहे महिला खेल उत्सव के माध्यम से एक मंच प्रदान करने की कोशिश की गई है ताकि महिलाएं अपने घर से निकलें और अपने समाज को आगे ले जाने के लिए सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें ताकि उनका शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास हो सके। नवीन शर्मा ने कहा कि अगर महिलाएं संगठित व सशक्त होंगी तो एक अच्छे घर, परिवार व समाज का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। नवीन शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इससे पहले हिमआँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा युवा खेल उत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है जिसमे लगभग एक हज़ार युवाओं ने भाग लिया। नवीन शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए इससे पहले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है जिसमे मशरूम उगाना, सिलाई कढ़ाई, आचार, मुरब्बा बनाना व हैंडीक्राफ्ट आदि शामिल हैं।
उन्होंने इस दौरान जनसमूह को नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की शपथ भी दिलाई। रस्साकशी का फाइनल मैच महिला मंडल डुग्गा कलां व महिला मंडल बरोह के बीच खेला गया जिसमें महिला मंडल डुग्गा कलां विजयी रहा। म्यूजिकल चेयर में तरोपका महिला मंडल की पूनम प्रथम स्थान पर रही; द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर महिला मंडल बरोहा की रेखा व अंजू शर्मा रहीं। विजेता टीम को 15 लीटर टी कंटेनर व उपविजेता टीम को 10 लीटर टी कंटेनर देकर एवं प्रतिभागियों को चाय की केतली देकर संम्मानित किया गया। इस अवसर पर चारों महिला मंडल व अन्य लोग उपस्थित रहे।