स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के भरे जाएंगे 27 पद

हिम न्यूज़ मंडी-क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के 27 पद भरने जा रहा है। इन पदों के लिए 18-45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है और आरक्षित वर्ग को नियमानुसार विशेष छूट का प्रविधान है। बता दें कि फार्मासिस्ट (एलोपैथी) के पदों को बैच वाइज आधार पर भरा जाएगा।

अक्षय कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में सामान्य वर्ग में मार्च, 1999, सामान्य वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) में दिसंबर, 1999, अनुसूचित जाति में दिसंबर, 2003, अनुसूचित जाति (अंतोदय/बी.पी.एल.) में मार्च, 2015, अन्य पिछड़ा वर्ग में दिसम्बर, 2002, अन्य पिछड़ा वर्ग (अंतोदय/बी.पी.एल.) में मार्च, 2013 तथा अनुसूचित जनजाति में दिसम्बर, 2007 बैच के फार्मासिस्ट (एलोपैथी) पद भरे जाएंगे।

उन्होंने मंडी जिले के सभी पात्र उम्मीदवारों से नजदीकी रोजगार कार्यालय में आगामी 25 सितंबर, 2022 तक अपने नाम पंजीकृत कराने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।