हिम न्यूज़,ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती 21 अगस्त को एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत सांय 4 बजे संतोषगढ़ तथा 6 बजे बनगढ़ में जन समस्याओं का निवारण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 22 अगस्त को सत्ती प्रातः 11 बजे मैहतपुर नगर परिषद में एक बैठक में शामिल होंगे, जबकि सांय तीन बजे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के एटीएम का लोकापर्ण करने के बाद सांय 6 बजे मलाहत में ओपन जिम का शुभारंभ करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 23 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे सतपाल सिंह सत्ती संतोषगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
24 अगस्त को सत्ती 30 बैड के संतोषगढ़ अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल के साथ होंगे। जबकि दोपहर एक बजे सतपाल सिंह सत्ती ऊना क्षेत्रीय अस्पताल का दौरा करेंगे और सरकारी कर्मचारियों के लिए बने स्टाफ क्वार्ट्स का लोकार्पण करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 27 अगस्त को छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती प्रातः 10.30 बजे खेल मंत्री राकेश पठानिया के प्रस्तावित बसदेहड़ा दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जबकि सांय 5 बजे झूडोवाल में एक दिन एक गांव कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं का निवारण करेंगे।
28 अगस्त को खेल मंत्री राकेश पठानिया बसदेहड़ा में बने खेल स्टेडियम का लोकार्पण तथा अंडर-19 जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे, जिसमें सतपाल सिंह सत्ती उनके साथ रहेंगे। सत्ती 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे जिला परिषद हॉल में किसान सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।