हिम न्यूज़, सोलन : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 के तहत ज़िला के 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र तथा 52-दून विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि 11 सितम्बर, 2022 तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें ताकि मतदाता सूचियों को पूर्ण रूप से त्रुटिरहित बनाया जा सके।
कृतिका कुलहरी ने निरीक्षण के दौरान इन विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहचान पत्र के सम्बन्ध में प्रस्तुत किए जा रहे दावों एवं आक्षेपों की जांच की। उन्होंने इनके सम्बन्ध में अभिहित अधिकारियों और बूथ स्तर के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी जारी किए।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी पात्र नागरिकों विशेषकर 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदान सूची में सम्मिलित किया जाना आवश्यक है। इससे जहां मतदान प्रक्रिया में
सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी वहीं शत-प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी लोग 11 सितम्बर, 2022 तक मतदाता सूचियों के प्रारूप का निरीक्षण करें और इनमें पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम सूचियों में से हटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
कृतिका कुलहरी ने इस अवसर पर 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत 88-नानोवाल-1, 89-खेड़ा व 90-नानोवाल-2 मतदान केन्द्रों व 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 66-किशनपुरा-1, 67-किशनपुरा-2, 79-बद्दी-1 व 80-बद्दी-2 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आज सोलन ज़िला के 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2022 के तहत मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दिवान ठाकुर, नायब तहसीलदार निर्वाचन नालागढ़ गोपी चन्द डोगरा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।