हिम न्यूज़, शिमला : चैत्र नवरात्रि का कल चौथा दिन है. इन नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है.
इस दिन मां की पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन साधक का मन ‘अनाहत’ चक्र में स्थित होता है. इसलिए बहुत ही पवित्र मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरुप का ध्यान करके पूजा करनी चाहिए.
मां कूष्मांडा आठ भुजाओं वाली हैं, जो कि भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होतर उनके दुखों और कष्टों का नाश करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के दिनों में उनकी पूजा के बाद ये आरती अवश्य करें. मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.