हिम न्यूज़. ऊना, विकास खंड ऊना में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ग्राम पंचायत झंबर, डंगोली, मदनपुर व लमलैहड़ी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर ने की।
खंड विकास अधिकारी ऊना रमनबीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पंचायतों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत झंबर के लिए 550 हैक्टेयर क्षेत्र तथा 1.54 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति की गई है।
रमनबीर चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत डंगोली का 217 हैक्टेयर एरिया व 60.76 लाख रूपये, मदनुपर पंचायत का 317 हैक्टेयर क्षेत्र तथा 88.76 लाख रूपये और ग्राम पंचायत लमलैहड़ी का 416 हैक्टेयर एरिया व 1.16 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति की गई है।
इसके अलावा शिविर में परियोजना के तहत प्रवेश बिंदुओं की गतिविधियों बारे भी चर्चा की तथा उठाऊ सिंचाई योजना, कुएं व परंपरागत तालाबों आदि को पुनःजीवित करने व पौधे रोपण कार्यों बारे भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर में संबंधित पंचायतों के प्रधान, सचिव सहित विकास खंड ऊना से अंजू बाला, अमिता शर्मा, सोनिया महाजन, पूनम शर्मा व अमनदीप शारदा उपस्थित रहे।