राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

बीटेक प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

एचपीसीईटी के आधार पर 50 प्रतिशत सीटों के लिए होगी काउंसलिंग

हिम न्यूज़ -हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर से संबंधित शिक्षण संस्थानों से बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई। सामान्य प्रवेश परीक्षा (एचपीसीईटी) के आधार पर खेल, बैकवर्ड एरिया और डिफेंस कोटे में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर दड़ूही में आना होगा।

11 और  12 अगस्त को विभिन्न आरक्षित श्रेणियों की काउंसलिंग प्रक्रिया होगी, 13 अगस्त को सामान्य वर्ग और ऑल इंडिया कोटा के तहत सीटें लेने वालों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। सभी को उसी दिन मेरिट के आधार पर शिक्षण संस्थान का आवंटन किया जाएगा।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) प्रवेश प्रक्रिया की काउंसलिंग सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के आधार पर होगी।

सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर बीटेक डायरेक्ट एंट्री की कुल सीटों की 50 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी, जबकि जेईई के आधार पर भरी जाने वाले 50 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Leave a Comment