Breaking
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन         लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान           सी-विजिल ऐप पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत: डीसी         राम नवमी पर राज्यपाल ने जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की         कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर : कर्नल धनी राम         कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम         हिमाचल में महिलाओं से किए अपने ही वादे से मुकरी कांग्रेस: अनुराग ठाकुर         डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे आवश्यक सेवाओं में लगे मतदाता: डीसी         बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंट करने के संबंध में बैठक आयोजित         उपायुक्त ने बीडीओ टूटू अनमोल को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर दी बधाई         आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती         अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से         अपनी खीज मिटाने में जुटे कांग्रेस नेता - बिंदल

आम लोगों को सहकारी सभाएं भी प्रदान करेंगी डिजिटल सेवाएं

हिम न्यूज़ हमीरपुर । सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध सहकारिता विभाग ने प्रदेश की सहकारी सभाओं को बहुद्देश्यीय सेवा प्रदाता बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। लोकमित्र केंद्रों में उपलब्ध होने वाली लगभग 300 सेवाएं अब प्रदेश की सहकारी सभाओं के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी। इसके लिए सहकारी सभाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आरंभ किए जाएंगे।

सहायक पंजीयक प्रत्यूष चौहान ने बताया कि 28 मार्च को जिला सहकारी विकास संघ हमीरपुर में प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में लोक मित्र केंद्रों का संचालन करने वाली संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी चुनी हुई सहकारी सभाओं के सचिवों को बहुउद्देश्यीय सेवा केंद्र के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण देंगे। सहायक पंजीयक ने बताया कि जिला हमीरपुर में सहकारिता आन्दोलन की मजबूती तथा सहकारी सभाओं के संतोषजनक कामकाज को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत यहीं से हो रही है।

प्रत्यूष चौहान ने बताया कि सहकारी सभाओं को राशन वितरण से आगे बढक़र ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सेवाओं के प्रदाता के रूप में विकसित करना सहकारिता विभाग के लिए एक चुनौती है। इसको देखते हुए सहकारी सभाओं के लिए यह नया प्रोजेक्ट आरंभ किया जा रहा है।

विभाग की इस पहल से प्राथमिक सभाएं सीएससी योजना के डिजिटल सेवा पोर्टल पर सूचीबद्ध सभी सेवाएं नागरिकों को प्रदान करने में सक्षम होंगी। इन सेवाओं में बैंकिंग, इंश्योरेंस, आधार नामांकन एवं अपडेट, कानूनी सेवाएं, कृषि-इनपुट जैसे कृषि उपकरण, पैन कार्ड और रेल, बस व विमान टिकट संबंधी सेवाएं शामिल हैं। सहायक पंजीयक ने कहा कि सहकारी सभाएं वर्तमान में चल रही पैक्स कंप्यूटरीकरण की केंद्र प्रायोजित परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर का उपयोग सामान्य सेवा केंद्रों के लिए भी कर सकेंगी। प्रत्यूष चौहान ने सहकारी सभाओं की प्रबंधन समितिओं से आग्रह किया कि सभी सहकारी सभाएं कंप्यूटरीकरण से संबंधित प्रस्ताव अतिशीघ्र विभाग को प्रेषित करें ताकि सामान्य सेवा केंद्र योजना का लाभ मिल सके।