हिम न्यूज़ शिमला – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व सेना में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस 5 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी l
शिमला में राजभवन के बाहर सुबह 11 बजे यह प्रदर्शन होगा। इसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों,अग्रणी सगंठनों व विभागों के सभी पदाधिकारियों को शिमला में राजभवन के बाहर राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है l
कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा ने आज यह पार्टी के सभी पदाधिकारियों, विधायको, पूर्व विधायको अग्रणी सगंठनों के सभी पदाधिकारियों, विभागों के सभी पदाधिकारियों को इस धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है।
किमटा ने सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को भी अपने अपने क्षेत्रों में जिला व ब्लॉकों के सभी कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों सहित 5 अगस्त को अपने अपने जिलों व ब्लॉकों में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को कहा है।