Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

मंडी में ड्राईविंग टैस्ट 04  अगस्त को

हिम न्यूज़ मंडी- एसडीएम एवं वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन अधिकारी, मंडी रीतिका जिंदल ने बताया कि सदर उपमंडल के लिए ड्राईविंग टैस्ट 04 अगस्त को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के समीप) होंगे। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट में आवेदक को स्वयं ही कोरोना नियमों की पालना करनी होगी । आवेदक ड्राईविंग टैस्ट के लिए अपने फार्म, फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाईल सहित लाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि 04 अगस्त को होने वाले ड्राईविंग टैस्ट के लिए आवेदक 02 अगस्त को प्रातः 10 बजे से परिवहन विभाग की वेबसाईट के माध्यम से स्लॉट बुक करवा सकते हैं