हिम न्यूज़ ऊना- आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 की संचालन प्रक्रिया में विभिन्न विभागों से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चुनावी डियूटी के लिए प्रतिनियुक्ति हेतु डाइस पोर्टल पर उनका डाटा को अपलोड किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के लिए गत दिवस जिला परिषद सभागार, ऊना में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को डाइस पोर्टल पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटा अपलोड करने बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। डीसी ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों का आहवान किया है कि वे डाइस पोर्टल पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के डाटा एंट्री का कार्य 29 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें।
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक 2 सितंबर को
31 अगस्त को आयोजित होने वाली जिला परिषद, ऊना की त्रैमासिक बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि त्रैमासिक बैठक अब 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला परिषद के आय व्यय का अनुमोदन, पंचायत भवन के अपवर्धन हेतु बजट के प्रावधान, जिला परिषद भवन की सुधारीकरण, 15वें वित्तायोग से सौर ऊर्जा लाईटों के क्रय, जिला बोर्ड की परिसम्पत्तियों को जिला परिषद को सौंपने सहित अन्य विभागों से संबंधित मदों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।