Breaking
महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित               विजिलेंस को उपलब्ध करवाया कर्मचारी चयन आयोग का रिकार्ड               केंद्रीय विद्यालय नादौन में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 से               गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है मोटा अनाज

मुख्यमंत्री ने मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मिट्टी हमारे जीवन का आधार है और उपजाऊ मिट्टी अगली पीढ़ी को सौंपना हम सब की जिम्मेवारी है। सद्गुरु द्वारा चलाए गए मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करने के लिए अपने संदेश में उन्होंने यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि मिट्टी को बचाने के लिए अपने अभियान के तहत सद्गुरु 27 देशों से होते हुए 30,000 कि.मी. की अपनी 100 दिन की यात्रा पर हैं।

मुख्यमंत्री ने मिट्टी को बचाने के अभियान में लोगों को साथ लाने की जिम्मेदारी लेने के लिए सद्गुरू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से इस अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर तथा अभियान से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।