Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

मुख्यमंत्री ने चम्बा में श्री गुरूद्वारा साहिब में शीश नवाया

 हिम न्यूज़, चंबा –  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा में श्री गुरुद्वारा साहिब में शीश नवाया। इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ग्रंथी ने मुख्यमंत्री को सरोपा भेंट किया।
सांसद सुरेश कश्यप, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, मुख्य सचेतक विक्रम जरयाल, चम्बा के विधायक पवन नैयर, भरमौर के विधायक जिया लाल, विपणन समिति के अध्यक्ष डी.डी. ठाकुर, केसीसीबी के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।