हिम न्यूज़,शिमला- मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण कार्य प्रथम अक्तूबर, 2022 को अहर्ता तिथि के आधार पर करवाया जा रहा है।
मनीष गर्ग ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल करने के दावे और अपात्र लोगों के नाम हटाने के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। ये अधिकारी दावे या आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 11 सितम्बर तक सभी मतदान केन्द्रों पर किसी भी कार्यदिवस पर उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक अक्तूबर, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज करवाने के लिए सम्बन्धित मतदान केन्द्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रपत्र-6 भरकर अपने दावे प्रस्तुत करें। दावा प्रस्तुत करते समय प्रार्थी की आयु तथा निवास स्थान से सम्बन्धित अभिलेख तथा पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो भी प्रस्तुत करनी होगी।