हिम न्यूज़, ऊना : विश्व ओलम्पिक दिवस के उपलक्ष्य में इंदिरा ग्राउंड ऊना से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ओलंपिक डे रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली इंदिरा स्टेडियम से होते हुए पुलिस लाइन झलेड़ा में सम्पन्न हुई, जिसमें खिलाड़ियों सहित स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने विद्यार्थियों को खेलों के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।
आरटीओ ऊना राजेश कुमार कौशल ने सड़क सुरक्षा दर्शाते बैनर्स संदेशों से पुलिस लाइन झलेड़ा में बच्चों, युवाओं व ओलम्पिक रैली के प्रतियोगियों को मुद्रित पुस्तकें व अन्य सामग्री वितरित की तथा स्कूल पुस्तकालय के लिए अतिरिक्त मुद्रित सामग्री भी वितरित की गई।
आरटीओ ने कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीडित की सहयाता के लिए आम जन मानस को प्रेरित करने के लिए गुड समेरिटन की सुरक्षा एवं अधिकारों के लिए कानून में प्रावधान किए गए हैं ताकि वह बिना किसी डर व झिझक के सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की सहायता कर उसे समय पर समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा सके।