Breaking
करसोग में कर्मचारियों को करवाई गई पहली चुनाव रिहर्सल         मुख्यमंत्री सुकखु के नेतृत्व में चल रही फ्लॉप सरकार : रणधीर शर्मा         कांग्रेस की बुरी निगाह अब जनता की गाढ़ी कमाई पर: अनुराग ठाकुर         तकनीकी विविः प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल         चंबा फ़र्स्ट’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी ने चंबा को आकांक्षी ज़िला बनाया : जयराम ठाकुर         मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं करवाएं उपलब्ध: डीसी           आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी मतदान के लिए भरें 12-डी फार्म         पेड़ लगाकर वोट डालने का अनोखा सन्देश         नरेश चौहान ने जयराम ठाकुर से किए चार सवाल, मांगा जवाब          पालमपुर मामले में राजनीति भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक : भवानी         खनन माफिया से जुड़े थे भाजपा में गए छह पूर्व विधायकों के तार : राजेश धर्माणी         एसडीएम कार्यालय परिसर में स्वीप के तहत लघु नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन         कांग्रेस की 10 गारंटीयां झूठ का पुलिंदा : कश्यप         कांग्रेस की मंत्रियों की फौज साल की एक उपलब्धि गिनाए : भाजपा         जल्दी से जल्दी पूर्ण  करें शी-हाट का निर्माण कार्य - तोरुल एस  रवीश          उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान गणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण         मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा कांग्रेस में प्रवेश कर गई है : बिंदल         सिरमौर में 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित         युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए लगेंगे विशेष शिविर         लोकतंत्र को जीवंत रखने के लिए मतदान जरूरी: हेमराज बैरवा

सिरमौर के 78 युवाओं को मिला रोजगार, जिला रोजगार कार्यालय ने आयोजित किया परिसर साक्षात्कार

हिम न्यूज़, नाहन-जिला सिरमौर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गत माह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन व उप रोजगार कार्यालय सराहां में परिसर साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें सिरमौर जिला के 78 युवाओं को रोजगार मिला है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि परिसर साक्षात्कार के अर्न्तगत मैसर्स वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी, मैसर्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन, मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कांलाअम्ब स्थित कम्पनी में रिक्तियों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि आईटीआई नाहन के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार में 15 युवाओं को मैसर्स वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी 6 आवेदकों को मैसेज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन व 5 आवेदकों को मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कॉलम द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।

जबकि 9 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां में साक्षात्कार आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत मैसेज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी द्वारा 120 ट्रेनिंग ऑपरेटरों की भर्ती की जानी थी जिसमें जिला के 170 युवाओं ने भाग लिया और इंटरव्यू के दौरान कंपनी द्वारा 52 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे परिसर साक्षात्कार में अधिक से अधिक भाग लें।