Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

सिरमौर के 78 युवाओं को मिला रोजगार, जिला रोजगार कार्यालय ने आयोजित किया परिसर साक्षात्कार

हिम न्यूज़, नाहन-जिला सिरमौर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गत माह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन व उप रोजगार कार्यालय सराहां में परिसर साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें सिरमौर जिला के 78 युवाओं को रोजगार मिला है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि परिसर साक्षात्कार के अर्न्तगत मैसर्स वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी, मैसर्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन, मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कांलाअम्ब स्थित कम्पनी में रिक्तियों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि आईटीआई नाहन के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार में 15 युवाओं को मैसर्स वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी 6 आवेदकों को मैसेज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन व 5 आवेदकों को मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कॉलम द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।

जबकि 9 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां में साक्षात्कार आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत मैसेज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी द्वारा 120 ट्रेनिंग ऑपरेटरों की भर्ती की जानी थी जिसमें जिला के 170 युवाओं ने भाग लिया और इंटरव्यू के दौरान कंपनी द्वारा 52 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे परिसर साक्षात्कार में अधिक से अधिक भाग लें।