राज्यपाल ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एकजुट प्रयासों पर बल दियारैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभअच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र और शिक्षक किए जाएंगे सम्मानित:शिक्षा मंत्रीकांग्रेस के नेता लगातार जवाब देने से भाग रहे हैं : बिंदलकांगड़ा जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 13500 महिलाएं लाभांवित: पठानियासौर ऊर्जा परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की 25 वर्षों तक खरीद करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्रीऋण के मामलों को मंजूर करने में देरी न करें बैंक: एडीसीट्रांसजेंडर को समाज की स्वीकृति के साथ स्वयं की पहचान चाहिए-धनंजय चौहानस्कूली छात्रा को अश्लील गालियां देने और अश्लीलता भरे ईशारे करने के दोषी को कठोर कारावास एवं जुर्मानाकेन्द्रीय अंतर मंत्रालय दल ने किया वर्षा प्रभावित दून और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

सिरमौर के 78 युवाओं को मिला रोजगार, जिला रोजगार कार्यालय ने आयोजित किया परिसर साक्षात्कार

हिम न्यूज़, नाहन-जिला सिरमौर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गत माह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन व उप रोजगार कार्यालय सराहां में परिसर साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें सिरमौर जिला के 78 युवाओं को रोजगार मिला है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि परिसर साक्षात्कार के अर्न्तगत मैसर्स वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी, मैसर्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन, मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कांलाअम्ब स्थित कम्पनी में रिक्तियों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि आईटीआई नाहन के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार में 15 युवाओं को मैसर्स वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी 6 आवेदकों को मैसेज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन व 5 आवेदकों को मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कॉलम द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।

जबकि 9 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां में साक्षात्कार आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत मैसेज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी द्वारा 120 ट्रेनिंग ऑपरेटरों की भर्ती की जानी थी जिसमें जिला के 170 युवाओं ने भाग लिया और इंटरव्यू के दौरान कंपनी द्वारा 52 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे परिसर साक्षात्कार में अधिक से अधिक भाग लें।

 

 

Leave a Comment