मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस माह की 31 तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली स्थल रिज का दौरा किया और प्रगति का जायजा लिया। यह रैली वर्तमान केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध करने और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्टेट कांग्रेस प्रेसिडेंट को भी रैली में आने का निमंत्रण दिया। यही नहीं जाखू वार्ड के दुकानदारों को भी रैली में आने का कहा ।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।