मुख्यमंत्री 31 जुलाई को पहुंचेंगे चंबा

हिम न्यूज़,चंबा- मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 31 जुलाई को चंबा पहुंचेंगे। उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होने वाले प्रगतिशील हिमाचल -स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे ।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद चौगान में दंगल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और पुरस्कार भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री उसके बाद मिंजर मेला समापन की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए अखंड चंडी महल जाएंगे।

वहां से वे मिंजर मेला शोभा यात्रा के साथ मिंजर विसर्जन के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री मिंजर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे । एक अगस्त को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे भरमौर रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री इस दौरान भरमौर हेलीपैड में आयोजित होने वाले प्रगतिशील हिमाचल -स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । दोपहर बाद मुख्यमंत्री डलहौजी रवाना होंगे । मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव डलहौजी सर्किट हाउस में रहेगा ।

मुख्यमंत्री 2 अगस्त को चुवाड़ी में सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय वन महोत्सव की अध्यक्षता करने के पश्चात चुवाड़ी चौगान में प्रगतिशील हिमाचल -स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे ।

मुख्यमंत्री दोपहर बाद शिमला रवाना होंगे ।