Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

ज़िला में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा भांग उखाड़ो अभियान —उपायुक्त डीसी राणा

हिम न्यूज़,  चंबा – उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि ज़िला में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भांग उखाड़ो अभियान चलाया जाएगा ।

अभियान के तहत सरकारी और निजी भूमि पर उगे भांग के पौधों को नष्ट किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जिला में भांग की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी और निजी भूमि पर भांग के पौधे भी उगे पाए जाते हैं । जिला प्रशासन इन पौधों को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इसके लिए सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थाओं, सामाजिक सेवा संगठनों और पंचायती राज संस्थाओं को अपने कार्य क्षेत्र में भांग के पौधों को नष्ट करने को कहा गया है ।

उन्होंने यह भी कहा कि अभियान की पूर्ण सफलता के लिए मुख्‍य वन अरण्‍यपाल, पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक उद्यान, उपनिदेशक कृषि , उप निदेशक उच्च शिक्षा, उप निदेशक आरंभिक शिक्षा , जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम , विद्युत परिषद

,ग्रामीण विकास विभाग , कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग , जल शक्ति विभाग के जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ।