Breaking
बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में नहीं मिलेगा प्रवेश - भर्ती निदेशक         स्टाफ नर्स के भरे जाएंगे 21 पद - जिला रोजगार अधिकारी         उपलब्धियों भरा रहा प्रदेश सरकार का एक साल का कार्यकाल: उप-मुख्यमंत्री         परीक्षा में फेल हुआ विद्यार्थी पार्टी देने की बात कर रहा है : खन्ना         2047 तक विकसित भारत-युवाओं की आवाज विषय पर कार्यशाला आयोजित         विंटर कार्निवाल मनाली का आयोजन 2 जनवरी से 6 जनवरी तक किया जा रहा है         उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे अपने एडमिट कार्ड प्रिंट कर ले         लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर होगा         भून्तर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में मरीज का उपचार वाहय रोगी या आवासीय रोगी के रूप में किया जाता है :अनिता ठाकुर         सोलन विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत 11, 12 दिसम्बर के जागरूकता कार्यक्रम         2050 विद्यालय बनेंगे मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस         शिवधाम प्रोजेक्ट को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा:  विक्रमादित्य सिंह         मैक्लोडगंज मॉनेस्टरी के बाहर बनेगा भव्य द्वारभारत और तिब्बती समुदाय: आर.एस बाली         मुख्यमंत्री आउटलुक बिजनेस मैगजीन के ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ में शामिल         राज्यपाल ने 7वें माटी सम्मान समारोह में भाग लिया सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर दिया बल         देश में इतना बड़ा भ्रष्टाचार, पर कांग्रेस चुप : खन्ना         सुख की सरकार लगातार बन रही दुख की सरकार : बिंदल         सरकारी स्कूलों के 100 बच्चों के लिए आरंभ हुई निशुल्क कोचिंग क्लासेज         सरकार के प्रयासों की हुई देश भर में सराहना: बाली         51 कऱोड़ 22 लाख रुपये की विकासात्मक परियोजना के लोकार्पण व भूमि पूजन

घुमारवीं में 620 पदों के लिए होगा कैंपस इंटरव्यू

हिम न्यूज़ बिलासपुर- जिला रोजगार अधिकारी, राजेश मेहता ने बताया कि 13 जून को उप रोजगार कार्यालय घुमारवीं मे 620 पदों हेतू सुबह 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जे.एस.टी.आई ट्रांस्फॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी ( फ्रांस बेस्ड एम.एन.सी ) द्वारा टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर ट्रैनीस के 60 पद, एस.एस ट्रिओंप प्राइवेट लिमिटेड , चंडीगढ़ द्वारा गोदरेज, मोहाली एवं माईक्रोटेक, परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव हेतु 260 पद, एस.आई.एस सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा 150 सिक्योरिटी गार्ड्स, वर्धमान ग्रुप औरो टेक्सटाइल्स, बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पद एवं फ्यूज़न माईक्रोफिनांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप अफसर के 50 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जे.एस.टी.आई ट्रांस्फॉर्मर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी ( फ्रांस बेस्ड एम् एन सी ) द्वारा टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर ट्रैनी के 60 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आई.टी.आई इलेक्ट्रिकल एवं डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल होना अनिवार्य है। आई.टी आई पास के लिए मासिक मानदेय 11500 रूपये और डिप्लोमा पास के लिए मासिक मानदेय 12613 रूपये होगा ।

उन्होंने बताया कि एस एस ट्रिओंप प्राइवेट लिमिटेड , चंडीगढ़ द्वारा गोदरेज, मोहाली एवं माईक्रोटेक, परवाणू के लिए प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव हेतु 260 पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं, पास या आई.टी.आई पास, तथा मासिक मानदेय 11000 रूपये से लेकर 15000 रूपये होगा । एस.आई.एस सिक्योरिटी, बिलासपुर द्वारा 150 सिक्योरिटी गार्ड्स पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, पास तथा मासिक मानदेय 12500 रूपये से लेकर 16000 रूपये होगा ।

फ्यूज़न माईक्रोफिनांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप अफसर के 50 पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं, पास या अधिक, मासिक मानदेय 10000 रूपये एवं फ्यूल एक्सपेंसेस तथा इन्सेन्टिव्स होंगे ।
वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड, औरो टेक्सटाइल्स, बद्दी द्वारा ट्रेनी के 100 पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं , 12वीं, पास, मासिक मानदेय 8500 रूपये एवं आवास तथा कैंटीन की सुविधा और 3 माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को 14118 रूपये तक मासिक मानदेय दिया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि 18-35 आयुवर्ग के पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है ।