29 सितंबर 2024 को विभिन्न पंचायतों में उप-चुनाव शांतिपूर्वक संपन करवाए गए

हिम न्यूज़,कुल्लू-उन्होंने बताया की विकास खंड कुल्लू ग्राम पंचायत वल्ह में उप-प्रधान पद के लिए  गोविन्द सिहं पुत्र श्री डिणू  राम।

विकास खंड भुंतर वार्ड न. 3 शायद  से श्रीमती वेदवली देवी पत्नी श्री ठाकुर दत को गांव शायद डा० व तहसील सैन्ज से पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किया गया।और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुढदल विकास खंड आनी वार्ड न.5 कांडी से श्रीमती विद्या कुमारी पत्नी श्री संजीव कुमार निर्विरोध पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत पोखरी विकास खंड आनी वार्ड न. 4 निगलू से श्री फागणु राम पुत्र श्री डोलू राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए।