ऑडिशन का कार्यक्रम 5 अक्टूबर तक  

हिम न्यूज़,कुल्लू-कुल्लू दशहरा 2024  में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रेष्ठ कलाकारों के चयन के लिए स्वर  परीक्षा ली जा रही है। जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि  30 सितंबर से  2 अक्टूबर तक  जिला  कुल्लू,  3 और 4  अक्टूबर   को अन्य जिलों के कलाकारों के लिए तथा 5  अक्टूबर    को किसी वजह से न पहुंच पाने वाले कलाकारों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात श्रेष्ठ कलाकारों की सूची तैयार की जाएगी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के उपलक्ष में  लालचंद प्रार्थी कला केंद्र तथा देवसदन मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा।

सुनीला ठाकुर  ने जानकारी दी कि सितंबर, 2024 को मुख्य संसदीय सचिव एवं  अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति की अध्यक्षता में हुई बैठक अनुसार दशहरा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु ऑडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जा रहा है।उन्होंने सभी कलाकारों से अपनी स्वर  परीक्षा देने का आग्रह किया है उन्होंने कहा कि इस स्वर परीक्षा के लिए एक स्वर परीक्षा समिति निर्णायक मंडल का गठन किया गया है तथा स्वर परीक्षा में कलाकारों को वाद्य वृंद के साथ अपनी प्रस्तुति देनी अनिवार्य होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में 100 से अधिक कलाकार अपना ऑडिशन गायन व नृत्य के लिए दे चुके हैं। ऑडिशन हेतु निर्णायकमण्डल में डॉ० सूरत ठाकुर, (सेवानिवृत सहा. प्रो. संगीत), जयप्रकाश शर्मा (सहा. लोक संपर्क अधिकारी, कुल्लू) व सूत्रधार संगीत अकादमी के आचार्य पंडित विद्यासागर अपनी भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।