हिम न्यूज़, नाहन – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र, नाहन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से 6 जुलाई 2022 (बुधवार) को डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वह उक्त स्थल पर 6 जुलाई को सुबह 11 बजे से रक्तदान केंद्र में पहुंच कर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपदा के दौरान घायलों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क रक्तदान देकर उनके जीवन को बचाना है। किसी भी व्यक्ति द्वारा एक यूनिट रक्तदान करने से आपातकाल के समय में कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
नेहरू युवा केंद्र नाहन ने आग्रह किया है कि जो भी स्वयंसेवक रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे जिला युवा अधिकारी के दूरभाष नंबर +91-7018198299 या कार्यालय दूरभाष नंबर 01702-222635 पर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं।