Breaking
पहली अप्रैल से 2.31 लाख महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1500 रुपये-हर्षवर्धन चौहान               वनों में आग रोकने के लिए लें स्थानीय लोगों की मदद: सीसीएफ               भूस्खलन के चलते चंबा शहर की पेयजल व्यवस्था का जल्द होगा समाधान - नीरज नैय्यर               व्यापार में सुगमता के लिए प्रदेश में स्थापित होगा निवेश ब्यूरो: मुख्यमंत्री               बबेली में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर               धर्मशाला में 32 लाख से स्थापित होंगे 5 नए फायर हाइड्रेंट : डॉ. निपुण जिंदल               जनांदोलन डैशबोर्ड में प्रतिदिन करें पोषण पखवाड़ा के कार्यों का विवरण अपलोड               बांगरण पुल पर 26 मार्च से 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त               मेडिकल कॉलेज भवन के लिए 49 करोड़ की अतिरिक्त धन राशि जारी– नीरज नैय्यर               उचित मूल्य की दुकान स्थापित करने हेतू आवेदन पत्र आमन्त्रित

उचित मूल्य की दुकानों के आंबटन को लेकर आवेदन आमंत्रित 31 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

 हिम न्यूज़, मण्डी : जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला में 13 गांवों में उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी प्रस्तावित हैं ।

उन्होंने बताया कि ये दुकानें विकास खंड बल्ह के गांव घडयातर, नलवाड़ी, विकास खण्ड बालीचैकी के गांव स्वाखरी, कलवाड़ा, विकास खंड सुन्दरनगर के गांव धनोटू, विकास खंड गोपालपुर के रेडू व बतेल, विकास खंड करसोग के गांव दुरकणू, मतेहल व लालग, विकास खंड दरंग  के नशधरा व सजौण तथा विकास खंड धर्मपुर के गांव लाम्बरी में खोली जानी हैं ।

लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति-संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर 31 जुलाई, 2022 तक जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।

आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए । आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, आवेदक भूतपूर्व सैनिक/शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने के प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता संबंधी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रतियां संलग्न की जानी अनिवार्य है ।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रार्थी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक बीपीएल/एससी/अन्य पिछड़ा वर्ग/एस.टी. परिवार से संबंध रखता है, से संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, उसी गांव का प्रमाण पत्र जिस गांव में दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तथा विधवा/एकल नारी से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।

आवेदन पत्र विभागीय बेबसाईट या जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी के कार्यालय से भी प्राप्त किए जा सकते हैं । इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।