Breaking
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन         लोकसभा का चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियों और परिवारवादी शक्तियों के बीच : बिंदल         एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय होली में रिक्त सीटों के लिए 5 मई को होगी प्रवेश परीक्षा         एग्जिट पोल के प्रकाशन एवं प्रसारण पर एक जून तक प्रतिबंध: अमरजीत सिंह         एसडीएम अर्की यादविन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप टीम अर्की ने लगाया मतदाता जागरूकता शिविर         मतदाता सूची में नाम ढूंढना और नाम दर्ज करवाना हुआ आसान : डीसी         तकनीकी विवि ने बढ़ाई एचपीसीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि         कांग्रेस पार्टी विकास, पर्यटन, गरीब, महिला, युवा, किसान, बागवान विरोधी : बिंदल         प्रदेश की महिलाओं को हर हाल में दी जाएगी 1500 रुपए पेंशन : नरेश चौहान           सी-विजिल ऐप पर करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत: डीसी         राम नवमी पर राज्यपाल ने जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की         कांग्रेस फोबिया से ग्रसित हो चुके जयराम ठाकुर : कर्नल धनी राम         कांग्रेस पार्टी के गुटों ने ईमानदारी से प्रयास किया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे : जयराम         हिमाचल में महिलाओं से किए अपने ही वादे से मुकरी कांग्रेस: अनुराग ठाकुर         डाक मतपत्र से वोट डाल सकेंगे आवश्यक सेवाओं में लगे मतदाता: डीसी         बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर प्रिंट करने के संबंध में बैठक आयोजित         उपायुक्त ने बीडीओ टूटू अनमोल को यूपीएससी परीक्षा पास करने पर दी बधाई         आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती         अग्निवीर की ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से         अपनी खीज मिटाने में जुटे कांग्रेस नेता - बिंदल

10 जून को अनुराग ठाकुर करेंगे पिपलू मेले का शुभारंभः वीरेंद्र कंवर

हिम न्यूज ऊना- जिला ऊना का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक पिपलू मेला इस बार 10 से 12 जून तक हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले जिला स्तरीय ऐतिहासिक पिपलू मेले को आकर्षक एवं मनोरंजक बनाने के लिए इस बार अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के दूसरे दिन 11 जून को उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। वहीं 11 जून को हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक गायक करनैल राणा मुख्य कलाकार होंगे।

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि मेले के तीसरे दिन 12 जून को समापन अवसर पर ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, वंदना योगी, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक ऊना विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले के समापन समारोह में उपस्थित होंगे। मेले के समापन दिवस पर 12 जून को ममता भारद्वाज प्रमुख कलाकार होंगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि मेले के तीनों दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से अधिकृत नाट्य दल भी अनेक मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त स्थानीय स्कूली बच्चों के अलावा अन्य कलाकारों को भी मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मेले में अनेक खेल गतिविधियां, पशु मेला तथा प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल भी स्थापित किए जाएंगे, जहां पर लोगों को सरकार की योजना बारे ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल होगी। वीरेंद्र कंवर ने सभी जिलावासियों से ऐतिहासिक पिपलू मेले में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि 10 जून को मेले का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। वहीं मेले के प्रथम दिन 10 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड (हारमनी ऑफ पाइंस) की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।