Breaking
स्टार्टअप इंडिया के तहत भारत में अब 100 से अधिक यूनिकॉर्न : कश्यप               मुख्यमंत्री ने शिमला में पर्यावरण मंत्रालय का एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का आग्रह किया                ऐक्टिव केस फाईडींग के लिए तेज करें प्रयास- आशुतोष गर्ग                वाणिज्यिक संस्थानों को बंद करने की समय सीमा में छूट               7 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक होगी श्रीखण्ड यात्रा               निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाईड विद्यालयों की समीक्षा की जाएगी: रोहित ठाकुर               जंगल में आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग ने तैयार किया फायर मैपिंग सिस्टमः मुख्यमंत्री               प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोक प्रिय नेता : टंडन               राज्यपाल ने पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया                  ई-ऑक्शन प्रणाली आज से की गई 22 प्राधिकरणों में आरम्भ

स्कूल के विकास में सभी सदस्य करें अपना संपूर्ण सहयोेग: राजेंद्र सिंह

हिम न्यूज़,करसोग-राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की आम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 88 अभिभावकों ने भाग लिया। जिनमें महिला अभिभावकों की संख्या 40 और पुरुषों की संख्या 48 रही।

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें कमलेश कुमार को सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया। जबकि 14 अन्य अभिभावकों को एसएमसी का सदस्य चुना गया। उन्होंने बताया कि एसएमसी की नई कार्यकारणी में 50 प्रतिशत महिला सदस्य चुनी गई है। प्रधानाचार्य ने एसएमसी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए, सभी से स्कूल के विकास में अपना संपूर्ण सहयोेग देने का आग्रह किया ताकि शिक्षा के इस मंदिर को नई उंचाई प्रदान की जा सके। बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के प्रभारी राकेश कुमार प्रवक्ता काॅमर्स, इको क्लब प्रभारी श्रद्धानंद प्रवक्ता जीव विज्ञान, एनएसएस प्रभारी ठाकुर दास प्रवक्ता गणित, शकुंतला सैनी प्रवक्ता अर्थशास्त्र और स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।