हिम न्यूज़ शिमला-मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी प्रबोध सक्सेना ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के योगदान गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता में अहम भूमिका निभाते हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियन्ता प्रवीण गुप्ता और प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. मनोज कुमार इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस बीच ऊना जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू बहल ने कहा कि पर्यावरण दिवस का इस वर्ष 2022 की थीम “केवल एक पृथ्वी” है।
उन्होंने कहा कि हम सब मिलजुल कर अपने चारों ओर पेड़-पौधे लगाकर अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा रखें और इसके संरक्षण के लिए संकल्प लें, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और धरती हरी-भरी रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों में भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंदर पाल सिंह , राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बसदेहड़ा के प्रधानाचार्य राजिंदर सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बीसीसी समन्वयक कंचन माला सहित समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।