Breaking
राशन कार्ड से सम्बंधित eKYC करवाने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया               अनुराग ठाकुर ने 9वे रोजगार मेला में वितरित किए नियुक्ति पत्र               स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बना रही बाजरे के लड्डू और रागी (मंडल) की बर्फी               प्रदेश के हर जिला में आयोजित होंगे टूरिज्म फेस्टिवल - आर एस बाली               राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आरंभ-उपायुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ               हर्षवर्धन चौहान ने क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना               मुंडखर में एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 पर जागरुकता शिविर आयोजित               आदर्श वित्तीय प्रबंधन में नवीन प्रौद्योगिकी का समावेश आवश्यकः जैन               भाजपा के धरने से कांग्रेस सरकार की हवा सरकी : धर्माणी                 प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण लिए प्रतिबद्धः डॉ. धनी राम शांडिल

एडीसी ऊना डा0अमित शर्मा ने एनआईटी के छात्रों को दी प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की जानकारी

हिम न्यूज़, हमीरपुर– प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के बारे में एनआईटी हमीरपुर के छात्रो को संवेदनशील बनाने के साथ-साथ जागरूक करने के संबंध में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संवाद कार्यक्रम में एडीसी ऊना डा0 अमित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने पीएम गति शक्ति योजना के उद्देश्यों तथा इस योजना से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।

संस्थान के विधार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना रेल और सडक़ सहित 16 मंत्रालयों को जोडऩे वाला एक डिजिटल मंच है। यह योजना उद्योगों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी और भविष्य में आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए नई सम्भावनाओं को विकसित करने में भी काफी मददगार साबित होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना को पॉवर ऑफ स्पीड का भी नाम दिया गया है जिसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है ।

संवाद कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेल्फैयेर प्रदीप कुमार, केपीएमजी की तरफ से दीपक बिश्ट, हिमाचल प्रदेश जीआईओ इंफोर्मेटिक स्पेस केंद्र की तरफ से मनोज शर्मा के साथ संस्थान के सभी यूजी प्रथम वर्ष, पीजी और पीएचडी छात्रों ने भाग लिया ।