हिम न्यूज़,शिमला: शिमला में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को संजौली के गई। यही नहीं इसने एक अन्य गाड़ी (मारुती वैन ) को भी टक्कर मार अपनी चपेट में ले लिया ,जिससे वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप चलौंठी संजौली के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई और इसमें सवार ड्राइवर रूही निवासी वीपीओ डुमैहर तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 26 साल को चोटे आई हैं। यही नहीं इस पिकअप ने (MARUTI)मारुती वैन को टक्कर मार दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोहिंदर कर रहे हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने फिलहाल चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।