हिम न्यूज़ ऊना – नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने घालूवाल में कांग्रेस एससी सेल द्वारा आयोजित महा सम्मेलन में भाग लिया। कांग्रेस के एससी सेल के भव्य सम्मेलन से मुकेश अग्निहोत्री खुश दिखे और उन्होंने हरोली कांग्रेस एससी सेल की खूब पीठ थपथपाई ।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर भूमिहीन लोगों को घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि वही बेटियों की सुरक्षा व उनके सुरक्षित भविष्य के लिए बेटी तुम्हारी- जिम्मेदारी हमारी योजना को चलाया जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के 3 महीनों में हुए निर्णय की समीक्षा की जाएगी । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही महिलाओं के खाते में 15 सौ रुपए डालने का निर्णय करेगी और कर्मचारियों को ओपीएस बहाली का निर्णय पहली कैबिनेट में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली के हर उपभोक्ता के माफ हो इसके लिए निर्णय किया जाएगा । मुकेश ने कहा कि मनरेगा की दिहाड़ी ₹350 की जाएगी युवाओं के लिए 5 लाख नौकरी के अवसर पैदा किए जाएंगे । मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हित में काम करेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अधिकतर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं और उम्मीदवारों की घोषणा जल्द हो जाएगी ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, अशोक ठाकुर चौधरी, धर्म सिंह, बाबा संतोष विटहरोली, कांग्रेस एसी सैल के अध्यक्ष जसवाल जस्सा, हरोली अध्यक्ष विनोद सहित अन्य उपस्थित रहे।