हिम न्यूज़, चम्बा: हिमाचल प्रदेश गौसेवा आयोग में 10 और विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नए विशेष आमंत्रित सदस्यों में जिला चंबा की तहसील सलूणी के गांव जडोगा के संदीप कुमार, जिला सोलन के गांव टाहलीवाल के देव राज चौधरी, सोलन के सपरून के देवानंद गौतम, शिमला के निकटवर्ती क्षेत्र टूटू के राम ऋषि भारद्वाज और राजेंद्र राणा, ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के गांव जसाना के सूरम सिंह, कांगड़ा जिले की तहसील जवाली के गांव मैहरा के चंद्रशेखर, अर्की उपमंडल के गांव बातल के दिनेश कुमार शास्त्री, नादौन उपमंडल के गांव बेला के डॉ. अशोक और रामपुर उपमंडल के गांव गोसा के रोशन लाल शामिल हैं।