हिम न्यूज़, कुल्लू । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को योजना का सुचारू रूप से लाभ प्राप्त करने के लिये ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है। ईकेवाईसी करने की अंतिम तिथ्ीि अब 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी गई है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी पी.एम.किसान निधि प्रशांत सरकैक ने जिला के समस्त किसान लाभार्थियों से आग्रह किया है कि 31 अगस्त 2022 तक ई.केवाईसी अवश्य करवा लें।
इससे पहले 31 जुलाई तक ईकेवाईसी करने की समय सीमा तय की गई थी लेकिन अब सरकार ने किसानों को 31 अगस्त 2022 तक इस प्रक्रिया को पूरी करने का मौका दिया है। ऐसे लाभार्थी जिनके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर हैं वे प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल पर स्वयं अपना ई.केवाईसी सत्यापन कर सकते है।
घर बैठे करें ई.केवाईसी किसी भी इंटरनेट ब्राउजर के सर्च बार में पीएम किसान पद टाइप करें। होम पेज पर ईकेवाईसी पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नम्बर दर्ज करें साथ ही अपना आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
मोबाईल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें। इसके बाद सब्मिट फॉर औथ पर क्लिक करें। जिन लाभार्थियों का आधार पंजीकृत मोबाइल नहीं है वे अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में 15 रुपये अदा करके ई.केवाईसी करवा सकते हैं।
सरकैक ने कहा कि लाभार्थियों की सुविधा हेतु सत्यापन प्रक्रिया का वीडियो जिला कुल्लू की आधिकारिक बेवसाइटपद के होम पेज के लिंक पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र, तहसील अथवा उप-तहसील कार्यालयों में भी संपर्क किया जा सकता है।