हिम न्यूज़ ऊना : सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज ऊना ज़िला के चिंतपूरन्नी विधान सभा क्षेत्र में जनसमस्याओं को सुना । इस दौरान उनकी अंब उप मण्डल मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात हुई। अनुराग ठाकुर ने आगामी विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर जन संपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया ।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री अंब में पूर्व मंत्री परवीण शर्मा के घर पहुँचकर शोक संतब्ध परिवार से मिले । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री व हाल में हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा का 3 अगस्त को निधन हो गया था ।
अनुराग ठाकुर ने कहा की प्रवीण शर्मा प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में अनेक पदों पर रहते हुए पार्टी तथा आमजन के प्रति अपने दायित्व के लिए सजग रहे। भारतीय जनता पार्टी संगठन और सरकार के बीच प्रवीण शर्मा के महत्वपूर्ण योगदान की अनुराग ठाकुर ने सराहना की । आज शाम अनुराग ठाकुर बिलासपुर के लिए रवाना हुए जहां सोमवार को वे ज़िला स्तरीय दिशा बैठक की अध्यक्षता करेंगे ।