हिम न्यूज़,सोलन –स्वास्थय एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ. राजीव सैजल 15 अगस्त 2022 को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
डॉ. सैजल सर्वप्रथम प्रातः 10.40 पर शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश एवं ज़िला वासियों की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। प्रातः 11.00 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ध्वजारोहण करेंगे तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे।