Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

हिमाचल में 300 जल भण्डारण का किया जाएगा निर्माणः वन मंत्री

हिम न्यूज़, शिमला:  वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जल भण्डारण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

वन मंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में 300 जल भण्डारण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण से भूमि में जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ जल संरक्षण भी होगा तथा जल भण्डारण संरचनाओं के निर्माण से वनों में उपस्थित वनस्पति को भी लाभ मिलेगा। वन अग्नि रोकथाम में भी इन जल भण्डारण संरचनाओं का उपयोग किया जाएगा। साथ ही इनके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

राकेश पठानिया ने कहा कि वन विभाग में चलाए जा रहे विभिन्न बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के तहत स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तथा अनुभव हेतु विभिन्न संस्थानों में भेजा जाएगा।

प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, राज्य वन निगम के प्रबन्धन निदेशक डॉ. पवनेश, क्षेत्रीय मुख्य अरण्यपाल, अरण्यपाल एवं वन मण्डलाधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।