सीएचसी दुलैहड़ में 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ सुविधा: प्रो राम कुमार

हिम न्यूज़, ऊना: हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत सीएचसी दुलैहड़ में 24 घंटे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की काफी लम्बे से समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है। अब स्थानीय लोगों को आपातकाल स्थिति में हरोली या ऊना हस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।

और पढ़े:https://himnews.in/there-will-now-be-four-qualifying-dates-for-voter-registration-chief-electoral-officer/

स्थानीय लोगों के अलावा साथ लगती पंचायतों को भी सीएचसी में मिलने वाले चैबीसों घंटे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य खंड हरोली के सभी डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने काफी सराहनीय कार्य किया हैं। इसके अलावा प्रो. राम कुमार ने कहा कि पोलियां बीत में 45 लाख रूपये की राशि से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 2.16 करोड़ रूपये की राशि से खड्ड में पीएचसी का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ. मंजू बहल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिधू, बीएमओ डॉ संजय मनकोटिया, प्रधान नंद किशोर, प्रधान ग्राम पंचायत गोंदपुर बुल्ला सतनाम सोनू, बीडीसी सद्स्य रमा देवी, कमल लाल, हैप्पी, दीपक, संजीव, विकास राणा सहित सीएचसी दुलैहड़ के डॉक्टर व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।