Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

कोटशेरा कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति छात्रों को किया जागरूक

हिम न्यूज. शिमला- देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राजधानी शिमला के कोटशेरा कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति छात्रों को प्रेरित किया गया।
कोटशेरा कॉलेज के एक सरकारी प्रवक्ता ने इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज केवल कपड़े का टूकड़ा नहीं है, बल्कि इसकी शक्ति 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को संकल्प लेना चाहिए कि वे देश को एकजुट रखेंगे और भारत को आगे ले जाते हुए मजबूूत बनाएंगे।
प्रवक्ता के अनुसार 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है और हमारा कर्तव्य है कि हम सभी इस अभियान से जुड़े। प्रवक्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को प्रदर्शित करें।
इस दौरान उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और शहीदों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोटशेरा कॉलेज के कर्मचारियों व बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।