Breaking
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन               सब्जी मंडियों में पहाड़ी मटर की दस्तक -किसानों को मिल रहे उचित दाम               सुरक्षा प्रहरी के भरे जायेंगे 150 पद, किन्नौर में 27 से 29 मार्च तक होंगे साक्षात्कार               सार्वजनिक वितरण प्रणाली की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित               कांग्रेस कल प्रदेशभर में करेगी धरना प्रदर्शन               राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में भाग लेने वाले महिला मंडल 25 मार्च तक करवाएं पंजीकरण               24 से 26 मार्च तक बर्फबारी की संभावना               24 मार्च को विद्युत कट                 ‘किशोरी का पिटारा’ प्रश्नोत्तरी से किया कई शंकाओं का समाधान                 30 तक बिल जमा करवाएं

जिला में 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील अधिसूचित

हिम न्यूज़, नाहन – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एंव उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव-2022 के दृष्टिगत विकास खण्ड पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के अन्र्तगत आने वाले 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील की अधिसुचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के वार्ड न0-1 चाखल डुंगी सेर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-1 तथा वार्ड न0-2 रोडू भूईल राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-2 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है जबकि वार्ड न0-3 चबीयूल खडमाजी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-1, वार्ड न0-4 थैना बसोत्री राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थेना बसोत्री कमरा न0-2, वार्ड न0-5 धार बघेडा राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-3 को भी संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

इसे भी पढ़े:https://himnews.in/congress-will-hold-statewide-sit-in-on-5-august/

पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के वार्ड न0-1 सिरमौरी ताल 1 के मतदान केंद्र राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सिरमौरी ताल कमरा न0-1, वार्ड न0-2 राजबन 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-1, वार्ड न0-3 राजबन 2 राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला राजबन कमरा न0-2, वार्ड न0-4 राजबन 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-3, वार्ड न0-5 राजबन 4 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-4, वार्ड न0-6 राजबन 5 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-5, वार्ड न0-7 मुगलावाला करतारपुर 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-8 मुगलावाला करतारपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-2 और वार्ड न0-9 मुगलावाला करतारपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-3 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।

इसी प्रकार, पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न0-1 बद्रीपुर 1 आंगनवाडी केन्द्र बद्रीपुर गुज्जर कॉलोनी, वार्ड न0-2 बद्र्रीपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-3 बद्रीपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-2, वार्ड न0-4 बद्र्रीपुर 4 हाॅंल पंचायत भवन बद्रीपुर, वार्ड न0-5 धर्मकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-7, वार्ड न0-6 शुभखेडा राजकीय महाविद्यालय पांवटा कमरा न0-101, वार्ड न0-7 तारूवाला 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-8, वार्ड न0-8 तारूवाला 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-4 तथा वार्ड न0-9 तारूवाला 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-5 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।