Breaking
दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर          सुल्तानपुर गर्ल्स स्कूल में  मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम         वर्तमान सरकार ने लिखा जन कल्याण का नया अध्यायः जगत सिंह नेगी         मंडी जिला के कुछ मतदान केंद्रों के भवनों में परिवर्तन         सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा         मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा         निर्वाचन आयोग के ऐप्स का हो व्यापक प्रचार-प्रसार: मनीष गर्ग         21542 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: डीसी         मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू         जिभी में 'शोभला सराज' पर्यटन उत्सव         बरशैणी फीडर की मुरम्मत, बिजली रहेगी गुल         जनता देगी जवाब, बागियों की हार निश्चित : कांग्रेस         जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल: अनुराग ठाकुर         डीसी की अपील, लोकतंत्र के लोकपर्व में सब हों सम्मिलित         चुनाव प्रक्रिया में विज्ञापन का प्रमाणीकरण आवश्यक - मुकेश रेपसवाल         ज़िला दंडाधिकारी मुकेश रेपसवाल ने धारा 144 के तहत जारी किए आदेश          युवाओं को समझाया मतदान का महत्व         अतिरिक्त उपायुक्त ने की आधार कार्ड को अपडेट करने की अपील         कांगड़ा जिला में चुनावी व्यय पर रहेगी कड़ी निगरानी: डीसी         बीजेपी नेता रवि ठाकुर के ऊपर हुए हमले की निंदा

जिला में 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील अधिसूचित

हिम न्यूज़, नाहन – जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एंव उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज यहां जिला में पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव-2022 के दृष्टिगत विकास खण्ड पांवटा साहिब तथा राजगढ़ के अन्र्तगत आने वाले 21 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 2 मतदान केन्द्रों को अति-संवेदनशील की अधिसुचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत थैना बसोत्री के वार्ड न0-1 चाखल डुंगी सेर राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-1 तथा वार्ड न0-2 रोडू भूईल राजकीय प्रारंभिक पाठशाला चाखल कमरा न0-2 को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है जबकि वार्ड न0-3 चबीयूल खडमाजी राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-1, वार्ड न0-4 थैना बसोत्री राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थेना बसोत्री कमरा न0-2, वार्ड न0-5 धार बघेडा राजकीय प्रारंभिक पाठशाला थैना बसोत्री कमरा न0-3 को भी संवेदनशील मतदान केन्द्र के रूप में अधिसूचित किया गया है।

इसे भी पढ़े:https://himnews.in/congress-will-hold-statewide-sit-in-on-5-august/

पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर के वार्ड न0-1 सिरमौरी ताल 1 के मतदान केंद्र राजकीय प्रारंभिक पाठशाला सिरमौरी ताल कमरा न0-1, वार्ड न0-2 राजबन 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-1, वार्ड न0-3 राजबन 2 राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला राजबन कमरा न0-2, वार्ड न0-4 राजबन 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-3, वार्ड न0-5 राजबन 4 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-4, वार्ड न0-6 राजबन 5 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला राजबन कमरा न0-5, वार्ड न0-7 मुगलावाला करतारपुर 1 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-8 मुगलावाला करतारपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-2 और वार्ड न0-9 मुगलावाला करतारपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मुगलावाला करतारपुर कमरा न0-3 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।

इसी प्रकार, पांवटा साहिब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बद्रीपुर के वार्ड न0-1 बद्रीपुर 1 आंगनवाडी केन्द्र बद्रीपुर गुज्जर कॉलोनी, वार्ड न0-2 बद्र्रीपुर 2 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-1, वार्ड न0-3 बद्रीपुर 3 राजकीय प्रारंभिक पाठशाला बद्रीपुर कमरा न0-2, वार्ड न0-4 बद्र्रीपुर 4 हाॅंल पंचायत भवन बद्रीपुर, वार्ड न0-5 धर्मकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-7, वार्ड न0-6 शुभखेडा राजकीय महाविद्यालय पांवटा कमरा न0-101, वार्ड न0-7 तारूवाला 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-8, वार्ड न0-8 तारूवाला 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-4 तथा वार्ड न0-9 तारूवाला 3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला कमरा न0-5 को संवेदनशील अधिसूचित किया गया है।