Breaking
राहुल गांधी बेल पर, कांग्रेस जनता को गुमराह करने में मस्त : भाजपा               क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में स्वास्थ्य सेवाओं को किया जाएगा सुदृढ़               भोजन बाँट युवा कांग्रेस ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन               महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता की               अब एक्शन से लाएगी परिणाम: बागवानी मंत्री               मुख्यमंत्री को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई               युवा कांग्रेस का धरना गलत : नंदा               लाइनों को  बिछाने का कार्य शुरू               ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट के वित्तपोषण में लाएं तेज़ीः मुख्यमंत्री               अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर सिरमौर में लगाए 18000 पौधे

हिम न्यूज़, नाहन – विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (वल्र्ड नेचर कंजर्वेशन डे) और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज जिला सिरमौर की सभी पंचायतों और नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब तथा नगर पंचायत राजगढ़ क्षेत्र में पौधरोपण किया गया।

इस अभियान के तहत केवल एक दिन में पूरे जिला में लगभग 18000 पौधे रोपित किये गए जिसके तहत जिला की प्रत्येक पंचायत में 75-75 पौधे और नगर परिषद क्षेत्रों में 200 पौधे लगाए गए।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि अभियान के तहत अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव ने नाहन के शमशेर विला राउण्ड तथा नाहन खण्ड की ग्राम पंचायत अम्बवाला सैनवाला में पौधारोपण किया। इसके अतिरिक्त मनरेगा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायात के पदाधिकारियों एवं नगर परिषद व नगर पंचायात के पदाधिकारियों और ग्रामिण विकास एवं पंचायति राज विभाग के कर्मचारियों ने जिला के 262 स्थानों पर पौधारोपण किया।

अभियान के तहत नाहन विकास खण्ड में 2550 पौधे, पच्छाद खण्ड में 2550 पौधे, शिलाई खण्ड में 2625 पौधे, संगडाह खण्ड में 2570 पौधे, पांवटा साहिब खण्ड में 2700 पौधे, तीलोरधार खण्ड में 1725 पौधे और राजगढ़ खण्ड में 2200 पौधे रोपित किए गए।

उन्होंने कहा कि आज के आधुनिकता के समय में प्रकृति का संरक्षण बेहद जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है जोकि मानव सभ्यता के लिए बेहद हानिकारक है।

उपायुक्त लोगों से प्लास्टिक व रसायनों का प्रयोग न करने, पानी का सदुपयोग करने और प्राकृतिक स्तोत्रों का सदुपयोग करने का सुझाव दिया।

उन्होंने मनरेगा, स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं और पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों का इस कार्य में योगदान करने पर धन्यवाद किया और उनसे इन पौधों की रक्षा करने का भी आवाहन किया।