Breaking
करसोग में सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू, मंडलायुक्त ने किया शुभारम्भ               कुल्लू शहर के सौन्दर्यकरण का मास्टरप्लान किया जायेगा तैयार               भाजपा ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए वार्ड प्रवासी सह प्रभारी किए नियुक्त               आबकारी विभाग द्वारा राजस्व एकत्रिकरण में 19 प्रतिशत की वृद्धि               ग्रामीण सड़कों के बेहतर रख-रखाव के लिए केंद्र से हिमाचल को 37.76 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रोत्साहन: विक्रमादित्य सिंह               राज्यपाल ने पौधरोपण कर मनाया जन्मदिवस               मुख्यमंत्री घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश               चुनावों के समय 300 यूनिट मुफ्त देने की गारंटी अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी : शर्मा               ट्रायल जज ने राहुल गांधी को कोर्ट में तीन बार माफी मांगने का मौका दिया : जैन               यूनिवर्सल कार्टन लागू करने के लिए कानूनी पहलुओं का किया जा रहा अध्ययन: मुख्यमंत्री

मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए: प्रधानमंत्री

हिम न्यूज़,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया-

“पीएम @नरेन्द्रमोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।”