हमीरपुर न्यूज़-

मतदान केंद्रों की सूचियां प्रारूप में 7 जुलाई को होंगी प्रकाशित-डीसी

हिम न्यूज़, हमीरपुर –  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन – 2022 को ध्यान में रखते हए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के संशोधन ,युक्तिकरण /सृजन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की सूचियां प्रारूप में 7 जुलाई,2022 को जिला / उपमण्डल स्तर पर प्रकाशित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आम जनता इन सूचियों पर 7 जुलाई से 13 जुलाई तक सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों तथा राजनैतिक दलों से आहवान किया  कि वे मतदान केंद्रों के संशोधन /युक्तिकरण व सृजन के सम्बन्ध में कोई परामर्श प्रस्तुत करना चाहते हो तो अपना अभ्यावेदन अपने उपमण्डल के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.)/ जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त), हमीरपुर के समक्ष 13 जुलाई ,2022 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

1 जुलाई को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद

हिम न्यूज़, हमीरपुर -विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने बताया कि 11 केवी लोकल नौघीं फीडर पर विद्युत लाइनों के आवश्यक रख रखाव का कार्य करने के कारण 1 जुलाई को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि 11 केवी लोकल नौघीं फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव टपरे, नाड़सी, खंदेड़ा, मंझोट, कालेअंब, गजोह, स्वाहल, स्वाहलवा, भारी-भलेरा, ककडिय़ार, नौघीं, रोपा, भाटी व भटेड़ मे बिजली बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन निर्धारित समय पर किया जाएगा। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-